मुंबई । उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में पिछले कई दिनों से लव करू या शादी फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म निर्माता जयप्रकाश शाह के नेतृत्व में यह मूवी बनाई जा रही है। फिल्म में लव रोमांस और कॉमेडी का तड़का है । फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। मूवी लॉन्च होने से पहले आगरा में लव करू या शादी की पूरी कास्ट टीम ने सक्सेस पार्टी इनवाइट की । इस मूवी में चुलबुले मामा का किरदार निभाने वाले मशहूर कॉमेडियन अली असगर ने बात की ।अपनी दमदार कॉमेडी से पूरे देश में अलग पहचान बनाने वाले अली असगर द कपिल शर्मा शो में दादी और नानी के किरदार में नजर आते थे ।लेकिन 2017 में उन्होंने द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया । इसके बाद से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए थे। लंबे वक्त के बाद अब वह इस मूवी के जरिए लोगों के बीच फिर से नजर आएंगे। अली असगर का कहना है कि भले ही वे लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। लेकिन उनके दादी और नानी वाले किरदार को लोग आज ही पसंद करते हैं। अगर आज उसकी चर्चा हो रही है तो ये उनके के लिए फख्र की बात है। फिल्म आदि पुरुष पर उठे बवाल पर अली असगर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है। मेरा अब तक का करियर बिना विवादों के रहा है। मैं नॉन कंट्रोवर्शियल एक्टर हूं । रही बात मूवी की तो मैं आदि पुरुष मूवी नहीं देख पाया क्योंकि मैं सूट के लिए बाहर था। एक एक्टर होने के नाते में कहूंगा कि कलाकार को हमेशा विवादों में नहीं पड़ना चाहिए और न ही लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहिए। प्यार करूं या फिर शादी मूवी में अली असगर एक चुलबुले मामा का किरदार निभा रहे हैं। ऐसा मामा जो खुद बैचलर है और अपने लिए प्यार ढूंढ रहा है ।लव करूं या शादी जैसा कि नाम से पता चल रहा है ।अक्सर कई यंग लड़के लड़कियां शुरुआत में लव के चक्कर में पढ़ते हैं और बाद में फिर फैमिली में ड्रामा होता है।