Sun, Apr 28, 2024
image
होंडा की एसयूवी एलिवेट 4 सितंबर को होगी लॉन्च /24 Aug 2023 11:33 AM/    84 views

शानदार एसयूवी रिनॉल्ट डस्टर की हो रही वापसी

पवन शर्मा
नई दिल्ली  । ऑटोमोबाइल वाहन निर्माता  कंपनियां एक के बाद एक अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में होंडा की एसयूवी एलिवेट 4 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। लेकिन इन सभी कारों से लोहा लेने के लिए अब बाजार में वो एसयूवी वापसी करने जा रही है जिसने देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी का चलन शुरू किया था। ये कार जबर्दस्त हिट भी थी और अब ये पूरी तरह से नए अवतार में पेश होगी। यहां पर हम बात कर रहे हैं रिनॉल्ट डस्टर की। कंपनी अब इसको 2024 में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं डस्टर में आपको क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। डस्टर में अब कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी इस बार हाईब्रिड इंजन दे सकती है। बताया जा रहा है कि नई डस्टर 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देगी। वहीं डस्टर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही मैनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाएगा। पहले की ही तरह डस्टर में 4×4 का ऑप्शन दे सकती है। कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकेगा, 8 एयरबैग, लैदर फिनिश सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। डस्टर की कीमत को लेकर तो कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी इसके कई वेरिएंट्स बाजार में उतारेगी जो बजट से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक जाएंगे। 
वहीं इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी चर्चा है। पेट्रोल डस्टर के साथ ही कंपनी डस्टर ईवी को भी लॉन्च कर सकती है।वहीं रिनॉल्ट इसके साथ ही अपनी तीन कारों का अपडेट वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें क्विड, ट्राइबर और काइगर शामिल हैं। इन तीनों ही कारों को बेहतर फीचर और इंजन में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये तीनों अपडेट भी 2024 में ही लॉन्च होने की उम्मीद है। 

Leave a Comment