’जॉली एलएलबी’ और ’जॉली एलएलबी 2’ की सक्सेस के बाद अब फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट में पहले पार्ट के जॉली अरशद वारसी और दूसरे पार्ट के जॉली अक्षय कुमार को साथ लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा ये भी दावा किया या जा रहा है कि दोनों पार्ट में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला तीसरे पार्ट में भी वापसी करेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, ’सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी काफी समय से ’जॉली एलएलबी 3’ पर काम कर रहे हैं। मेकर्स ने ’जॉली एलएलबी 3’ के लिए एक ऐसा प्लॉट तैयार किया है, जिसमें दोनों जॉली को साथ आना होगा। यह कोर्ट में डिबेट के लिए एक बहुत ही मजाकिया सब्जेक्ट होने वाला है।’ इस फिल्म में अक्षय और अरशद दोनों का लगभग बराबरी का किरदार होगा। फिल्म में वो एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। बता दें अक्षय और अरशद इससे पहले ’जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी’ (2002) और ’बच्चन पांडे’ (2022) में साथ काम कर चुके हैं।