Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए 6 या 7 नवंबर को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए 6 या 7 नवंबर को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा

30 स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा गया

31 Oct 2022 07:16 PM 390 views

 हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए 6 या 7 नवंबर को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा

शिमला । हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए पहले से ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी सत्तारूढ़ बीजेपी इसी हफ्ते 6 या 7 नवंबर को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी है। राज्य में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टिकट बंटवारे में 11 विधायकों के टिकट कटने के बाद से भाजपा में असंतोष दिखाई दिया। कुछ पुराने विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार बनने के लिए भी कमर कस ली है। भाजपा ने असंतोष को दबाने के लिए सभी नेताओं के साथ बैठकें करके मतभेदों को सुलझाने की बात कही है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर रैलियां आयोजित करके एक मेगा चुनावी अभियान को भी शुरू कर दिया। इन रैलियों में 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित बीजेपी के करीब 30 स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा गया। तमाम कोशिशों के बावजूद सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में ही बागियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोंक दी है।