Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / चेतन का फिर चयन समिति का प्रमुख बनना तय

चेतन का फिर चयन समिति का प्रमुख बनना तय

श्रीलंका के खिलाफ टीम चयन भी उन्हीं की अध्यक्षता में अंतरिम समिति ने किया

03 Jan 2023 03:05 PM 1326 views

चेतन का फिर चयन समिति का प्रमुख बनना तय

सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा एक बार फिर इसी पद को संभाल सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चेतन को फिर से अध्यक्ष बनाना चाहती है। इससे पहले बीसीसीआई ने टी20 विश्वकप में टीम की हार के बाद चेतन की अध्यक्षता वाली समिति को बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद बोर्ड ने चयन समिति के लिए आवेदन मांगे थे। उसी को देखते हुए चेतन ने भी आवेदन किया था। श्रीलंका के खिलाफ टीम चयन भी उन्हीं की अध्यक्षता में अंतरिम समिति ने किया है। अब माना जा रहा है कि वे ही चयन समित उन्होंने अपने करियर में 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैच खेले। टेस्ट में 61 और एकदिवसीय प्रारुप   में 67 विकेट लेने वाले चेतन के नाम 1 क्लास क्रिकेट में 433 विकेट दर्ज हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कमेंटेटर भी रहे।  उनके नाम आईसीसी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकार्ड भी है। उन्होंने यह उपलब्धि 31 अक्टूबर 1987 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हासिल की थी।