Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / एचडीएफसी बैंक के समेकित लाभ में 22.30 फीसदी का इजाफा, 11,125 करोड़ रुपए पर पहुंचा

एचडीएफसी बैंक के समेकित लाभ में 22.30 फीसदी का इजाफा, 11,125 करोड़ रुपए पर पहुंचा

अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में सकल एनपीए 1.28 प्रतिशत पर था

15 Oct 2022 08:42 PM 701 views

 एचडीएफसी बैंक के समेकित लाभ में 22.30 फीसदी का इजाफा, 11,125 करोड़ रुपए पर पहुंचा

मुंबई । प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक एचडीएफसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 22.30 फीसदी बढ़कर 11,125.21 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 9,096.19 करोड़ रुपये रहा था। देश के सबसे बड़े निजी बैंक ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत से अधिक होकर 10,605.78 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका एकल शुद्ध लाभ 8,834.31 करोड़ रुपये रहा था जबकि अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में यह 9,196 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले के 38,754 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,182 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान उसका व्यय भी 22,947 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,790 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल खाते का 1.23 प्रतिशत रहीं जबकि एक साल पहले की दूसरी तिमाही में यह 1.35 प्रतिशत रही थी।