Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / सुम्बुल ने शालिन को लेकर चुप्पी तोड़ी

सुम्बुल ने शालिन को लेकर चुप्पी तोड़ी

मैंने हमेशा हर दोस्ती को 1000 परसेंट दिया-सुम्बुल

09 Feb 2023 01:51 PM 328 views

 सुम्बुल ने शालिन को लेकर चुप्पी तोड़ी

बीते रोज बिग बॉस के घर से बेघर हुईं एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने शालिन भनोट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। शालीन के साथ सुम्बुल की दोस्ती सीजन का फोकस प्वाइंट रही है।  बता दें कि बिग बॉस 16 के शुरूआती दिनों में सुम्बुल तौकीर की शालीन भनोट से अच्छी दोस्ती थी। वीकेंड का वार के दौरान एक्ट्रेस पर शालिन के प्रति ऑब्सेस्ड होने का आरोप लगाया गया था। सुम्बुल ने कहा, भले ही मैं उनके लिए खाना बनाती हूं या उनके कपड़े या दूसरे काम करती हूं, उससे मुझे खुशी मिलती है। उस दोस्ती को जो इतना गलत नाम मिला, मुझे बहुत दुख हुआ। मैं अपने पिता के बारे में भी सोच रही हूं मुझे लग रहा है वह कितना दुखी महसूस कर रहे होंगे। वह जब यह देखेंगे, उनकी क्या हालत होगी। मैं उनसे डरी हुई हूं। मैं खो गई थी। मुझे यह भी याद नहीं है कि उस समय मुझे कैसा महसूस हुआ। सुम्बुल ने कहा कि उसने शालीन को एक सच्चे दोस्त के रूप में माना और जब उस दोस्ती पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए तो उन्हें काफी दुख हुआ। इस बारे में सुम्बुल ने कहा, मैं बहुत दुखी थी, क्योंकि मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। मैंने हमेशा हर दोस्ती को 1000 परसेंट दिया है और मैं यह इसलिए नहीं करती कि मुझे बदले में कुछ मिलेगा।