Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / किरण राव ने शेयर की आइरा की शादी खूबसूरत तस्वीरें

किरण राव ने शेयर की आइरा की शादी खूबसूरत तस्वीरें

एक बेहद मज़ेदार शादी की कुछ झलकियां

20 Jan 2024 03:52 PM 117 views

किरण राव ने शेयर की आइरा की शादी खूबसूरत तस्वीरें

 बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपूर शिखरे शादी के बंधन में बंध गए है। उनकी शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं अब आइरा की सौतेली मां किरण राव ने इंस्टा पर शादी से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह खूब मस्ती करती दिख रही हैं। शादी में आयरा, नुपूर, किरण, आमिर, आजाद और रीना सभी मस्ती कर रहे हैं। किरण ने आयरा की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-एक बेहद मज़ेदार शादी की कुछ झलकियां। हम हंसे, गाए, नाचे, गले मिले, पोज़ दिए और यहां तक कि ठंडक भी महसूस की। बता दें मुंबई में 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने के बाद आयरा और नुपूर ने 10 जनवरी को उदयपुर में शादी की थी। कपल ने क्रिश्चन मैरिज की थी।