Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / नीतीश कुमार से शाम तक मांगा फाइनल जवाब

नीतीश कुमार से शाम तक मांगा फाइनल जवाब

राजद के सब्र का बांध टूटा

26 Jan 2024 04:00 PM 132 views

नीतीश कुमार से शाम तक मांगा फाइनल जवाब

पटना। बिहार में सरकार पलटने की हलचल तेज है। इस बीच अब राजद के सब्र का बांध भी टूट गया है। राजद सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार से रुख साफ करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मीडिया में कयासबाजी की चर्चा से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, अब राजद भी इससे संशय की स्थिति में है।