Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / सफल रहा नासा का ‘सेव द वर्ल्ड’ मिशन

सफल रहा नासा का ‘सेव द वर्ल्ड’ मिशन

स्पेसक्राफ्ट की टक्कर से क्षुद्रग्रह की दिशा बदली

12 Oct 2022 02:03 PM 509 views

 सफल रहा नासा का ‘सेव द वर्ल्ड’ मिशन

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एस्टेरॉयड से धरती को बचाने के लिए किए अपने डार्ट मिशन का नतीजा जारी कर दिया है। नासा का एक अंतरिक्ष यान लाखों मील दूर स्थित एक हानिरहित क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड से जा टकराया और इस अपने इस प्रयास में वह उसकी कक्षा बदलने में सफल रहा। यह जानकारी एजेंसी ने ‘सेव द वर्ल्ड’ परीक्षण के नतीजों की घोषणा करते हुए दी। नासा ने बताया कि उसके द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यान डार्ट ने डिमोरफोस नामक क्षुद्र ग्रह से टकराकर उसमें एक गड्ढा बनाया, जिसकी वजह से उससे निकला मलबा अंतरिक्ष में फैल गया और धूमकेतु की तरह हजारों मील लंबी धूल और मलबे की रेखा बन गई। एजेंसी ने बताया कि यान के असर को आंकने के लिए दूरबीन से कई दिनों तक निगरानी की गई, ताकि पता चल सके कि 520 फीट लंबे इस क्षुद्र ग्रह के रास्ते में कितना बदलाव हुआ है। दरअसल, यान के टकराने से पहले यह क्षुद्र ग्रह मूल क्षुद्र ग्रह का चक्कर लगाने में 11 घंटे 55 मिनट का समय लेता था। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि उन्होंने इसमें 10 मिनट की कमी की लेकिन नासा के प्रशासन बिल नेल्सन का मानना है कि यह कमी 32 मिनट की है। पृथ्वी की ओर भविष्य में आने वाले घातक क्षुद्र ग्रहों (एस्टेरॉयड) की दिशा बदलने की कोशिश के तहत नासा ने अपने तरह का यह पहला प्रयोग दो सप्ताह पहले किया था। गौरतलब है कि वेंडिंग मशीन के आकार के यान को पिछले साल प्रक्षेपित किया गया था और यह करीब 1.10 करोड़ किलोमीटर दूर 22,500 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से क्षुद्र ग्रह से टकराया।