Sun, Apr 28, 2024
image
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट में किया दावा /19 Jan 2023 11:49 AM/    200 views

कम मात्रा में शराब का सेवन भी खतरनाक

जिनेवा । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक शराब से होने वाले नुकसानों का कई सालों तक आंकलन के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि शराब की कम से कम मात्रा भी सेहत के लिए खतरनाक होती है। शराब की पहली बूंद से ही कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे में लोगों को बिल्कुल शराब नहीं पीनी चाहिए। शराब में मिलाया जाने वाला अल्कोहल एक जहरीला पदार्थ होता है जो लोगों को गहरा नुकसान पहुंचाता है।दशकों पहले इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने अल्कोहल को ग्रुप 1 कार्सिनोजेन में शामिल किया था जो कैंसर का सबसे ज्यादा खतरे वाला ग्रुप है।इस खतरनाक ग्रुप में एस्बेस्टस रेडिएशन और तंबाकू को भी शामिल किया गया है। आसान भाषा में कहें तो शराब के अलावा तंबाकू और रेडिएशन से कई तरह के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है डब्ल्यूएचओ के अनुसार अल्कोहल कम से कम सात तरह के कैंसर का कारण बनता है जिनमें आंत्र कैंसर और महिला स्तन कैंसर सबसे ज्यादा कॉमन हैं।इथेनॉल शरीर में जाकर बायोलॉजिकल मैकेनिज्म के जरिए कैंसर का कारण बनता है।इथेनॉल यौगिक शरीर में टूट जाता है और जहरीला साबित होता है।शराब युक्त कोई भी पेय पदार्थ कैंसर के विकास का खतरा पैदा करता है चाहें उसकी क्वालिटी कितनी भी अच्छी या खराब हो।शराब का सेवन करने से कैंसर होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि डब्ल्यूएचओ यूरोपीय क्षेत्र में सभी अल्कोहल-असोसिएटेड कैंसर प्रति सप्ताह 1.5 लीटर से कम वाइन और 3.5 लीटर बीयर से कम बीयर पीने से भी हो जाते हैं।
 यह शराब पीने का पैटर्न महिलाओं में अधिकांश अल्कोहल-एसोसिएटेड स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार है.वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की मानें तो अभी तक ऐसी कोई स्टडी सामने नहीं आई है जो यह साबित कर सके कि हार्ट डिजीज और टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए शराब फायदेमंद हो सकती है या इससे कैंसर का जोखिम कम होता है।डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वह शराब के उपयोग के तथाकथित सुरक्षित स्तर के बारे में बात नहीं कर सकता।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना पीते हैं दृ पीने वाले के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पहली बूंद से शुरू होता है।केवल एक चीज निश्चित रूप से कही जा सकती है कि आप जितना अधिक शराब पीते हैं यह उतना ही अधिक हानिकारक होता है।जितना कम पीएंगे उतना कम नुकसानदायक होगी।शराब के फायदे वाले रिसर्च काफी विवादास्पद रहे हैं।
 मालूम हो कि शराब पीने वाले लोग अक्सर इसके फायदे गिनाते रहते हैं।उन्हें लगता है कि शराब पीने से शरीर को कुछ फायदे होते हैं लेकिन यह पूरी तरह गलत है।शराब का सेवन करना हमेशा नुकसानदायक होता है।आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बूंद शराब पीना भी आपके लिए जानलेवा हो सकता है।दुनिया में हर साल कैंसर  के 7.40 लाख से ज्यादा मामले अल्कोहल से जुड़े हुए होते हैं।अल्कोहल फिजिकल हेल्थ ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ को भी बुरी तरह प्रभावित करता है।हर किसी को इसका सेवन बेहद कम या बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

  • Hello World! https://pa6rtr.com?hs=86348ede23646f582a39a0f8e7fa77b4&

    pvazt6

    07 Feb 2023 03:10 PM

Leave a Comment