Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पीठ में जकड़न के कारण जडेजा को नहीं मिली जगह

पीठ में जकड़न के कारण जडेजा को नहीं मिली जगह

जडेजा की जगह अनुभवी आर अश्विन को अवसर मिला है

27 Dec 2023 01:58 PM 172 views

पीठ में जकड़न के कारण जडेजा को नहीं मिली जगह

पवन शर्मा
सेंचुरियन । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिलने का कारण अब सामने आया है। इस मैच में जडेजा की जगह अनुभवी आर अश्विन को अवसर मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जड़ेजा की पीठ में जकड़न हो रही थी। इसी कारण उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर रखा गया। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम जड़ेजा के बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। साथ ही कहा कि हम हालातों को जानते थे। हमें मालूम था कि यहां हालात के अनुसार बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहता। अश्विन को जड़ेजा की जगह इसलिए शामिल किया गया कयोंकि वह गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी करते हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी अवसर दिया गया।