Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / मोईन ने दिया था सकलैन की गेंदबाजी को दूसरा नाम

मोईन ने दिया था सकलैन की गेंदबाजी को दूसरा नाम

169 एकदिवसीय मुकाबलों में 288 विकेट लिए

17 Mar 2023 12:02 PM 552 views

 मोईन ने दिया था सकलैन की गेंदबाजी को दूसरा नाम

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि उनकी एक विशेष गेंद को दूसरा नाम पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने दिया था। सकलैन ने पाक की ओर से 49 टेस्ट में 208 जबकि 169 एकदिवसीय मुकाबलों में 288 विकेट लिए हैं। सकलैन एकदिवसीय फार्मेट में 250 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं। सकलेन के नाम पर टेस्ट प्रारुप में शतक भी दर्ज है। सकलेन ने यह शतक साल 2001 में क्राइस्टचर्च के मैदान पर लगाया था। तब सकलैन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को तेज पिच पर काफी पीटा था। भारतीय प्रशंसक उन्हें 1999 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मुकाबले के लिए जानते हैं। तब टीम इंडिया के खिलाफ इस मुकाबले में सकलेन ने 10 विकेट ली थीं। उस मैच में सचिन तेंदुलकर पाक की की जीत में बाधा बन गये थे पर सकलैन ने दोनों पारियों में उन्हें आउट कर अपनी टीम को 12 रन से जीत दिलायी थी।