पवन शर्मा
मुम्बई । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आजकल महिला क्रिकेटर अपने खेल से सभी का ध्यान खींच रही हैं। इन क्रिकेटरों ने अपनी क्षमता से साबित किया है वह भी पुरुष क्रिकेटरों से किसी प्रकार से कम नहीं हैं। डब्ल्यूपीएल भी आईपीएल की तरह ही छा रहा है। टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाजों के चौके छक्कों की वीडियो वायरल हो रही हैं, वहीं गेंदबाजों के गिल्लियां उड़ाने के वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। इसी के साथ टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की मस्ती की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। हाल ही में दिल्ली कैप्टिल्स टीम महिला टीम के खिलाड़ियों का डांस खूब वायरल हो रहा है। इसमें टीम की धुरंधर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रग्स जहां खूब मस्ती कर रही हैं, ऐसे में विदेशी क्रिकेटर भी पीछे कैसे रह सकती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तारा नॉरिस और अन्य खिलाड़ी दलेर मेहंदी के गाने बोलो तारा रारा पर डांस कर करती दिखीं। दिल्ली कैप्टिल्स टीम का यह डांस का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। गौरतलब है कि दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें से उन्हें 2 मुकाबलों में जीत मिली है जबिक एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।