Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / बीसीसीआई को महिला आईपीएल से मोटी कमाई की उम्मीदें

बीसीसीआई को महिला आईपीएल से मोटी कमाई की उम्मीदें

पुरुष आईपीएल टीमों को खरीदने वाली 10 कंपनियां भी शामिल है

24 Jan 2023 11:49 AM 309 views

 बीसीसीआई को महिला आईपीएल से मोटी कमाई की उम्मीदें

सुनील शर्मा
मुम्बई।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को उम्मीद है कि महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल) के लिए बुधवार को होने वाली नीलामी से उसे करीब 4000 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है। महिला आईपीएल के लिए बुधवार को नीलामी होगी। इसमें पांच टीमों शामिल होंगी। इसमें शीर्ष व्यावसायिक घराने उतरेंगे। हर टीम की नीलामी में 500 से 600 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है। जानकारों के अनुसार नीलामी में 500 करोड़ रुपए या इससे अधिक तक की बोली लग सकती हैं पर  800 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगने की संभावना कम है। डब्ल्यूआईपीएल की टीमों को खरीदने के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने 5 करोड़ रुपए में बोली दस्तावेज खरीदे हैं। इनमें पुरुष आईपीएल टीमों को खरीदने वाली 10 कंपनियां भी शामिल है। वहीं अडानी ग्रुप टोरेंट ग्रुप हल्दीराम प्रभुजी कैपरी ग्लोबल कोटक और आदित्य बिरला ग्रुप ने भी टीमों को खरीदने में रुचि दिखाई है। इनमें वह कंपनियां भी शामिल हैं जो 2021 में पुरुष आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने में विफल रही थी। आईपीएल टीमों में मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम खरीदने में अधिक उत्साह दिखा सकती हैं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर भी टीम खरीदी हैं।