Sun, Apr 28, 2024
image
तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट मैच शामिल होंगे /25 Jan 2023 11:46 AM/    199 views

मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश दौरे पर आयेगी आयरलैंड टीम

डबलिन । आयरलैंड टीम इस साल मार्च-अप्रैल में सात मैचों के बहु-प्रारूप दौरे के लिए बांग्लादेश जाएगी। इस दौरान दोनो टीमों के बीच चार से आठ अप्रैल तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट खेला जाएगा। इसी के साथ ही आयरलैंड टीम तीन साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने कहा कि महीने भर के दौरे में अभ्यास मैच 15 मार्च को तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और उसके बाद तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट मैच शामिल होंगे। क्रिकेट आयरलैंड ने कहा यह दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा। पहली बहु-प्रारूप श्रृंखला दोनों टीमों के बीच बड़े स्तर पर खेली जाएगी। श्रृंखला के बारे में क्रिकेट आयरलैंड के उच्च-प्रदर्शन निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने कहा 2023 आयरिश क्रिकेट में एक व्यस्त वर्ष होने वाला है और हमें बांग्लादेश के इस दौरे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह पहला दौरा है अपनी तरह का जो हमने वरिष्ठ स्तर पर किया है। आयरलैंड वॉल्व्स ने इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में बांग्लादेश का दौरा किया था। उस टीम में इस महीने जिम्बाब्वे में खेलने वाले मौजूदा वरिष्ठ टीम के 10 सदस्य भी थे।
 
 

  • Hello World! https://sbj2l8.com?hs=82402f042fcbd613e0f9510ae1aefcef&

    dotoxp

    07 Feb 2023 02:33 PM

Leave a Comment