Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / टाटा 25 हजार इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करेगी उबर को

टाटा 25 हजार इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करेगी उबर को

प्रीमियम टैक्सी बुक करने पर आएगी ई-कार

24 Feb 2023 12:36 PM 299 views

 टाटा 25 हजार इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करेगी उबर को

पवन शर्मा
नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी टाटा अब उबर को 25 हजार इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई करेगी। ये सेडान मॉडल होगा, जिसका नाम एक्सप्रेस टी रखा गया है। टाटा मोटर्स और टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर उबर के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बड़ी डील हुई है। दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कारों को लेकर देश में ये अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।  टाटा की तरफ से जारी स्टेटमेंट के अनुसार उबर अब अपनी प्रीमियम कैटेगरी सर्विस में इस इलेक्ट्रिक सेडान को अपॉइंट करेगी। बताया जा रहा है कि इन इलेक्ट्रिक कारों को उबर दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में चलाएगी। कार की कीमत की बात की जाए तो ये 13.04 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 14.98 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को दो बैटरी पैक के साथ अवेलेबल करवाया जाता है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंदा ने कहा कि उबर के साथ इस एमओयू को साइन कर हम खुश हैं, इससे टिकाऊ मोबिलिटी को बढ़ाने के हमारे प्रयास को सहायता मिलेगी। इसके साथ ही लोगों को ईवी राइड का एक बेहतर और प्रीमियम एक्सपीरियंस भी मिलेगा। 
वहीं उबर के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने कहा कि देश में एक स्टेबल और बेहतर एक्सपीरियंस की राइड देने के हमारे प्रयासों को टाटा के साथ हुई साझेदारी के बाद काफी मदद मिलेगी।सिंह ने कहा कि ये किसी ऑटो मैन्युफैक्चरर और राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर हुई सबसे बड़ी डील है। उन्होंने कहा कि हम जीरो एमघ्शिन को लकर प्रतिबद्ध हैं और ये डील इस बदलाव को सुपरचार्ज करेगा। सिंह ने कहा कि हम एक बेहतर और प्रदूषण रहित भविष्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।