Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अलकाराज ने मेदवेदेव को हराकर परीबस ओपन जीता

अलकाराज ने मेदवेदेव को हराकर परीबस ओपन जीता

रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान पर पहुंचे

20 Mar 2023 05:23 PM 290 views

 अलकाराज ने मेदवेदेव को हराकर परीबस ओपन जीता

सुनील शर्मा
इंडियन वेल्स । स्पेन के कार्लाेस अलकाराज ने बीएनपी परीबस ओपन टेनिस खिताब जीत लिया है। अल्कराज ने खिताबी मुकाबले में रुस के दानिल  मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से हराया। इसी के साथ ही वह रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान पर पहुंच गये हैं। एटीपी टूर की रैकिंग में वह दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच दूसरे स्थान पर फिसल गये हैं। जोकोविच कोरोना टीकाकरण नहीं होने के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाये। वहीं महिल एकल में कजाकिस्िान की एलेना रिबाकिना ने बेलरुस की एरिना सबालेंका को 7-6, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका की यह इस साल में दूसरी हार थी।