राहुल शर्मा
मुंबई । देश के प्रमुख कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है। इस बार रिलायंस की ओर से लोगों को 4जी इंटरनेट और सस्ते दाम में मुहैया करवाने की कोशिश की गई है। दरअसल, भारत में प्रमुख दूरसंचार प्रदाता रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो भारत फोन की घोषणा की है। 999 रुपए की मामूली कीमत पर यह फोन 4जी आधारित फीचर फोन भारत में सबसे किफायती इंटरनेट आधारिक फोन है। अभी भी 2जी फीचर फोन का उपयोग करने वाले लगभग 250 मिलियन मोबाइल ग्राहकों को टारगेट करते हुए जियो भारत फोन भारत के डिजिटल विभाजन को पाटने का एक प्रयास है। इन उपयोगकर्ताओं के पास वर्तमान में इंटरनेट तक पहुंच नहीं है जो आज की डिजिटल दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपकरण है। जियो भारत फोन इंटरनेट पहुंच को और विस्तार देने का काम करेगा, जिससे इन उपयोगकर्ताओं की आर्थिक संभावनाएं बढ़ेंगी।