Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / बुमराह को मिली सजा

बुमराह को मिली सजा

बुमराह ने पहले टेस्ट में झटके 6 विकेट

29 Jan 2024 04:40 PM 110 views

बुमराह को मिली सजा

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। हैदराबाद में जसप्रीत बुमराह अपना सबकुछ झोंकने के बावजूद टीम इंडिया को पहले टेस्ट में जीत नहीं दिला सके। बुमराह ने मैच में कुल 6 विकेट अपने नाम किए और बल्ले से भी अहम योगदान दिया। हालांकि, मैच के दौरान बीच पिच पर खड़ा होना बूम-बूम बुमराह को महंगा पड़ गया है। ओली पोप के रास्ते का रोड़ा बनने की आईसीसी ने बुमराह को कड़ी सजा सुनाई है।
दरअसल, आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को एक डिमेरिट पॉइंट दिया है। बुमराह को यह सजा जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में आने की वजह से मिली है। पोप शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी बुमराह जानबूझकर उनके रास्ते में खड़े हो गए थे, जिसकी वजह से पोप को रन लेने में दिक्कत आई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बुमराह का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और इसी वजह से उनको एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन गेंद से पहले टेस्ट मैच में शानदार रहा। बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में दो और दूसरी इनिंग में चार विकेट अपने नाम किए। बुमराह दूसरी पारी में बल्ला थामकर भी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने डटे हुए थे, लेकिन उनका मोहम्मद सिराज का दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश टीम से मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड के स्पिन गेंदाबज टॉम हार्टले की घूमती गेंदों का जवाब किसी भी भारतीय बल्लेबाज के पास नजर नहीं आया। हार्टले ने चौथी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए।