नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी ’स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही, लेकिन एक एक्टर के तौर पर रणदीप की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। रणदीप हुड्डा ने ’स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म के लिए अपने हुलिये की कायापलट ही कर दी। उन्होंने सटीक बॉडी स्ट्रक्चर के न सिर्फ काफी वेट रिड्यूस किया, बल्कि खान पान में भी बहुत डिसिप्लिन दिखाया। रणदीप ने करीब 26 किलो वजन सिर्फ इस फिल्म के लिए घटाया। हालांकि, यह पहली बार नहीं था, जब रणदीप ने अपने फिजिकल स्ट्रक्चर पर इतनी मेहनत की हो।
रणदीप की इससे पहले फिल्म ’सरबजीत’ रिलीज हुई थी। इस मूवी में उन्होंने सरबजीत सिंह का रोल किया। यह असली घटना पर आधारित फिल्म थी, जिसमें रणदीप (सरबजीत) को पाकिस्तानी जासूस करार कर जेल में डाल दिया जाता है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने जी तोड़ मेहनत की थी। मगर इतना हार्ड वर्क करने के बाद भी उन्हें एक भी ट्रॉफी नहीं मिली।
रणदीप ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने खुद को एक भी अवॉर्ड ने मिलने पर दुख जताया। बता दें कि इस मूवी के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को सारे अवॉर्ड मिले थे। ऐश्वर्या ने फिल्म में रणदीप की बहन का रोल प्ले किया था। रणदीप ने कहा कि वह खुश हैं कि ऐश्वर्या को अवॉर्ड्स मिले, लेकिन उन्हें नहीं मिला, इसका उन्हें दुख भी जरूर है। एक्टर ने कहा, ’’अगर मैं कहूं कि मैं ज्यादा डिजर्विंग था, तो ये गलत होगा। लेकिन अगर लोगों ने तारीफ की है, तो ये अपनेआप में जीत के बराबर है।’’