सुनील शर्मा
नई दिल्ली । टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव साल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बल पर टी20 रैंकिंग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने। अब वह अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सरीज से अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 31 इनिंग में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इस दौरान सूर्या ने दो शतक और 9 अर्धशतक भी लगाय। उकने नाम एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर और एक साल में दो शतक लगाने जैसे रिकॉर्ड भी हैं। इसी के आधार पर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तानी भी मिली थी। सूर्या ने साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में अपने करियर का तीसरा शतक लगाया और इस सरीज में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब सूर्या को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली है।