Sat, Apr 27, 2024
image
भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक, संग्रहालय बनाने की मांग की जा रही है /27 Jul 2023 11:59 AM/    160 views

63 वर्षों से विचाराधीन राष्ट्रीय संग्रहालय बनना कब होगा आरंभ

 राणा
स्वतंत्रता के समय से ही भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक, संग्रहालय बनाने की मांग की जा रही है। जिसकी इंडिया गेट पर बनने की कार्रवाई वर्ष 2015 में आरंभ हुई, 44 एकड़ में बने इस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 फरवरी 2019 को राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें आजादी के बाद देश पर बलिदान हुए सैनिकों की वर्ष अनुसार नाम पट्टिका लगाई गई है, जो कि देश पर शहीद हुए सैनिकों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। लेकिन वर्ष 2015 मैं ही स्मारक के साथ-साथ एक संग्रहालय और बनने की कार्रवाई आरंभ हुई थी, जिसका बजट भी पास हो गया था। लेकिन उसका कार्य अभी तक आरंभ हुआ ही नहीं है, भेजे गए पत्रों से ऐसा लगता है कि संबंधित विभागों को उस संग्रहालय के विषय में जानकारी भी नहीं है, जो बेहद चिंताजनक है। इसे बनवाने के लिए अखिल राणा के द्वारा कई वर्षों से पत्राचार और सूचना आवेदन के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है जो कि स्मारक बनवाने में सफल भी रही और संग्रहालय बनाने के संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। लेकिन मार्च 2023 में भेजे गए पत्र के जवाब में जुलाई 2023 और दोबारा से जुलाई में पूर्ण विस्तृत जानकारी देते हुए संग्रहालय ना बनाने की शिकायत की गई, जिसके जवाब में 17 जुलाई 23 को कहा गया कि यह आपका सुझाव है,अब यह कितना आश्चर्यचकित है। जबकि 18 अक्टूबर 20 22 को राष्ट्रीय स्मारक परिसर इंडिया गेट के द्वारा दिए गए जवाब में बताया गया था कि 22 सितंबर 15 को संग्रहालय बनने की स्वीकृति दी गई,दिसंबर 2019 से लेकर दिसंबर 2022 तक केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के निर्माण पर कार्रवाई की गई और बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी ने राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के डिजाइन के लिए मैसेज गोयल एंड एसोसिएट को 2.3 करोड़ रुपए की राशि का ठेका भी दे दिया। उम्मीद है कि यह जल्द बनना आरंभ होगा और जल्द ही देश को समर्पित किया जाएगा लेकिन अगर आजादी के ष्अमृत महोत्सवष् पर राष्ट्रीय संग्रहालय बनकर तैयार होता तो आजादी के अमृत महोत्सव पर और चार चांद लग जाते। इसमें अति आवश्यक जानकारी यह है कि इंडिया गेट उन भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था जो कि

Leave a Comment