Tue, Sep 16, 2025

Home/ व्यापार / हुंदै मोटर ने तरुण गर्ग को बनाया सीओओ

हुंदै मोटर ने तरुण गर्ग को बनाया सीओओ

HMIL

02 Jan 2023 04:15 PM 1608 views

हुंदै मोटर ने तरुण गर्ग को बनाया सीओओ

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कई अधिकारियों को पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। तरुण गर्ग को कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है। अभी तक वह निदेशक (बिक्री विपणन और सेवा) थे। अपनी नई भूमिका में गर्ग बिक्री विपणन सेवा और उत्पाद रणनीति का काम देखेंगे। इसके अलावा गोपाल कृष्णन सीएस को मुख्य विनिर्माण अधिकारी (सीएमओ) के रूप में पदोन्नत किया गया है। अभी तक वह उपाध्यक्ष थे। नई भूमिका में वह उत्पादन गुणवत्ता प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला का कामकाज देखेंगे। ये पदोन्नतियां एक जनवरी 2023 से प्रभावी हैं। गर्ग और गोपाल कृष्णन इन नई भूमिकाओं के अलावा हुंदै मोटर्स के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे।