Sun, Apr 28, 2024
image
इस मामले में की सचिन की बराबरी /31 Jul 2023 11:34 AM/    351 views

राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर

पवन शर्मा
नई दिल्ली । 2023 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट के चार दिन बीत चुके है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम की तरफ से पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन की तूफानी पारी खेली। भले ही जो रूट शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। जो रूट ने इस पारी के दौरान भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड धवस्त किया और एक खास मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।
दरअसल, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट  ने वर्ल्ड नंबर 3 बल्लेबाज जो रूट ने 91 रन की आतिशी पारी खेलकर हर किसी को अपना दीवाना बनाया। चौथे दिन के खेल में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच एक शतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिससे इंग्लैंड को मजबूती मिल गई। बता दें कि रूट ने टेस्ट में सर्वाधिक बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में एक बेहद खास क्लब में एंट्री मार ली है।
वह 90 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं। रूट ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300 रन से ज्यादा बनाने के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा क पछाड़ दिया है। जो रूट ने ये कारनामा 19वें बार किया है, जबकि द्रविड़ और लारा ने ये कमाल 18-18 बार किया है। जो रूट ने किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 300 प्लस स्कोर बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। तेंदुलकर और रूट ने ही टेस्ट सीरीज में कुल 19 बार ये कारनामा कर दिखाया है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के कुक पीछे छूट गए है, जिन्होंने ये कमाल 17 बार किया है।

Leave a Comment