वाशिंगटन। कुछ दिनों के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध के 1 साल पूरे हो जाएंगे। दोनों देश लगातार एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी कि युद्ध के 1 साल पूरे होने के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की इस महीने की सालगिरह को नाटो सहयोगी पोलैंड की यात्रा के साथ चिह्नित करेंगे।
पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ बाइडन की होगी मुलाकात
प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन 20-22 फरवरी को पोलैंड की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान वो पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और पूर्वी यूरोप में नाटो सदस्यों के एक समूह बुखारेस्ट नाइन के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा, ’इस बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडन, द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ यूक्रेन का समर्थन करने और नाटो के प्रतिरोध को मजबूत करने के हमारे सामूहिक प्रयासों पर चर्चा करेंगे।’
24 फरवरी को बाइडन युद्ध को लेकर देंगे भाषण
प्रेस सचिव ने आगे जानकारी दी कि बाइडन 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के क्रूर और अकारण आक्रमण की एक साल की सालगिरह को चिह्नित करने के लिए एक भाषण भी देंगे। भाषण के दौरान वो इस बात को भी संबोधित करेंगे कि कैसे अमेरिका ने यूक्रेन के लोगों का समर्थन करने के लिए दुनिया के दूसरे देशों को निमंत्रण दिया है। बता दें कि 21 फरवरी को को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मास्को में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।