Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / ‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 40.71 प्रतिशत रही

25 Dec 2023 02:37 PM 171 views

‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा।  सुपरस्टार प्रभास की सालार ने ओपनिंग डे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ 70 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन इसने देशभर में 55 करोड़ रुपए कमाए। अब इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 145 करोड़ 70 लाख रुपए हो चुका है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर ग्लोबली 178.7 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद ‘सालार’ ने दूसरे दिन 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। मात्र दो दिनों में ‘सालार’ का टोटल ग्लोबल कलेक्शन 285 करोड़ रुपए हो चुका है।दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने तीसरे दिन यानी शनिवार को 25 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 40.71 प्रतिशत रही। दूसरे दिन के ड्रॉप के बाद तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में उछाल आया है। अब देशभर में डंकी का कलेक्शन 74 करोड़ 82 लाख रुपए हो चुका है। डंकी, सलार से एक दिन पहले गुरुवार को ही रिलीज हो गई थी। वर्ल्ड वाइड डंकी ने पहले दिन 58 करोड़ और दूसरे दिन 45.4 करोड़ रुपए कमाए थे। दो दिनों में इसने ग्लोबली 103 करोड़ रुपए कलेक्ट किए।