Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / बिग बी ने ब्रेकअप का दर्द बताया

बिग बी ने ब्रेकअप का दर्द बताया

कुछ समय पहले एक एपिसोड में उन्होंने ने अपने जवानी के दिनों को याद किया

29 Dec 2022 01:36 PM 386 views

बिग बी ने ब्रेकअप का दर्द बताया

सुनील शर्मा
कौन बनेगा करोड़पति लोगों ने बहुत पसंद किया है। अमिताभ बच्चन जिस तरह इस शो को होस्ट करते हैं उससे प्रशंसक आनंद में रहते हैं। हर एपिसोड में बिग बी अपने जीवन से जुड़े किस्से-कहानियां भी सुनाते हैं। कुछ समय पहले एक एपिसोड में उन्होंने ने अपने जवानी के दिनों को याद किया। कंटेस्टेंट के सामने अमित जी ने अपने ब्रेकअप के दर्द के बारे में बताया। बातों-बातों में केबीसी के होस्ट ने उनसे उनकी गर्लफ्रेंड की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि उनकी कोई महिला मित्र है या नहीं। इसपर वो युवक बोले कि उनकी गर्लफ्रेंड थी तो लेकिन कुछ समय पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है। इसपर अमिताभ बच्चन बोले कि वो इस ब्रेकअप के दर्द को समझ पा रहे हैं। 
युवक ने जब कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट को अपने ब्रेकअप के बारे में बताया तो वो बोले कि उस युवक को आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो समझते हैं कि ब्रेकअप का दर्द कितना बुरा और भयंकर होता है। उन्होंने साथ ही बताया अब तो हमारी शादी हो गई है लेकिन जवानी के दिनों में मैंने भी ब्रेकअप सहा है और मैं समझता हूं कि उसका दर्द कैसा होता है। इस बात पर सभी लोग हंसने लगे।