अक्सर अभिनेत्रियों को शूटिंग के वक्त कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कई बार इसतरह के हादसे होते हैं, जिनके बारे में इन्होंने कभी सोचा भी नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया के साथ। पवित्रा इन दिनों इश्क की दास्तां नागमणि में नजर आ रही हैं। हाल में ही शूटिंग के दौरान उनके साथ एक घटना हुई। पवित्रा ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। साथ ही उनके यूनिट के लोगों ने कैसे मदद की थी। पवित्रा ने बताया कि हाल में ही जंगल से भागते हुए सीन की शूटिंग हो रही थी। तभी उनका ब्लाउज किसी चीज में फंस गया और ब्लाउज की स्ट्रेप फट गई। सबकुछ कैमरे में कैद भी हो गया। वह कुछ वक्त के लिए काफी डर गई थीं। पवित्रा ने कहा कि उनका ब्लाउज सिर्फ एक हुक पर टिका था। वह भी किसी चीज में अटक कर टूट गया। उनका कॉस्ट्यूम भी करीब ढाई किलो का था। पवित्रा ने बताया कि तभी उनकी टीम ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। सभी ने तुरंत कैमरा बंद कर दिया। पूरी टीम उनके पास आई और उनकी मदद करने लगे। तभी कोई काला कपड़ा लेकर आया तब कोई उन्हें कवर करने लगा।