हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। उन्हें जब भी किसी काम के चलते सिटी में स्पॉट किया जाता है वह अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। बीते शुक्रवार अभिनेत्री को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट में बेटी के साथ देखा गया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एयरपोर्ट पर 47 वर्षीय एंजोलिना जोली अपनी बेटी ज़हरा जोली-पिट के साथ नजर आईं।इस दौरान ब्लैक पैंट के साथ ओवर साइज कोट में एंजोलिना जबरदस्त दिखाई दे रही थीं। चेहरे पर ब्लैक शेड्स और खुले बालों से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं उनकी बेटी इस दौरान ब्लैक कोट और डेनिम पैंट में सुंदर दिख रही थीं। एयरपोर्ट पर मां-बेटी ने अपने लुक से लोगों का खूब दिल जीता। फैंस मां-बेटी की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो एंजेलिना ने हाल ही में निर्देशक और निर्माता के रूप थ्रिलर विदाउट ब्लड का काम पूरा किया है।