अभिनेत्री मौनी रॉय जल्द द वर्जिन ट्री में नजर आएंगी। इस मूवी में मौनी के अलावा संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान है। इस बीच अब मौनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रही है। बुधवार सुबह मौनी रॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान मौनी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनके होश उड़ गए। दरअसल, मौनी खुद को एयरपोर्ट पहुंच गई, लेकिन अपने साथ पासपोर्ट ले जाना भूल गई। मौनी ने एयरपोर्ट पर आकर पैपराजी के लिए पोज भी दिए, लेकिन जब चेकिंग के लिए मौनी आगे गईं तब उनके पास पासपोर्ट ही नहीं था। वह अपने बैग में पासपोर्ट छानती नजर आईं। काफी बार बैग में पासपोर्ट देखने के बाद मौनी का अहसास हुआ की वह पासपोर्ट घर की भूल आई है। बस फिर क्या था पासपोर्ट के एंट्री गेट पर खड़ी सीआईएसएफ ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना पासपोर्ट के वह अंदर नहीं जा सकती। इसके बाद मौनी थोड़ी परेशान और उदास नजर आई। अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनका काफी मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मेकअप के अलावा और कुछ याद ही नहीं रहता है। वहीं दूसरे ने लिख, नागिन हो किस बात का डर है। तीसरे ने लिखा, भूल गई हो तो कोई बात नहीं, नागिन बनकर घुस जाओ। चौथे ने लिखा, क्या करे दीदी पपराज़ी को कॉल करने के चक्कर में पासपोर्ट भूल गई..वहां भी ज़रूरी है..वरना लोगों को पता नहीं चलेगा कि आप बाहर जा रही हैं।