Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / आईसीसी ने यूएई के क्रिकेटर पर लगाया 14 साल का प्रतिबंध

आईसीसी ने यूएई के क्रिकेटर पर लगाया 14 साल का प्रतिबंध

भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा

12 Oct 2022 02:31 PM 560 views

 आईसीसी ने यूएई के क्रिकेटर पर लगाया 14 साल का प्रतिबंध

मेलबर्न (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ठीक पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक घरेलू क्रिकेटर मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा दिया। इस क्रिकेटर पर अप्रैल 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और कनाडा में हुए टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण 14 साल के लिए यह प्रतिबंध लगाया है। आईसीसी ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले अमीरात की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। इन दोनो ने ही मेहरदीप की पेशकश को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात मानी थी। मेहरदीप विकेटकीपर बल्लेबाज है जो यूएई में शीर्ष लीग में खेलते रहे हैं। उसने 2012 में अंडर-19 एशियाई क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। वहीं दूसरी ओर इस क्रिकेटर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।