Fri, Mar 24, 2023
Breaking News
image
गेंद से छेड़छाड़ मुद्दा पर चर्चा शुरू /17 Sep 2022 03:35 AM/    123 views

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में अनुभवी मो. शमी को स्टैंडबाय रखने के कदम से कुछ विशेषज्ञ हैरान

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी संयोजन को थोड़ा जोखिम भरा बताया है, क्योंकि टीम ने उछाल भरी पिचों के लिए कम तेज गेंदबाजों का चयन किया है। अनुभवी मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में रखने के कदम से कुछ विशेषज्ञ हैरान हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली चौकड़ी पर भरोसा जताया है। मिशेल जॉनसन ने ‘लीजेंड्स् लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ के इतर कहा, ‘अगर आपने टीम में एक ऑलराउंडर (तेज गेंदबाजी), दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या) और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।’ बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे। मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है।’
जॉनसन ने इस मौके पर किसी युवा को एकदिवसीय प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने की मांग की। एरॉन फिंच के एक दिवसीय से इस्तीफे के बाद टीम की कप्तानी को लेकर बहस छिड़ी है। गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने टीम का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है, लेकिन जॉनसन ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान दी जानी चाहिये।
उन्होंने कहा, ‘पैट कमिंस (टेस्ट कप्तान) को सभी प्रारूपों की जिम्मेदारी देने से उनके काम का बोझ काफी बढ़ जायेगा। चयनकर्ताओं के मन में ग्लेन मैक्सवेल का नाम हो सकता है। अगर आप भविष्य को देखे तो कैमरून ग्रीन भी एक अच्छा विकल्प होगा। एक ऑलराउंडर के रूप में हालांकि उनके लिए पहले से काम का ज्यादा बोझ है। एक और विकल्प ट्रेविस हेड के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है।’ उन्होंने कहा, ‘वॉर्नर और स्मिथ दोनों को कप्तान नहीं होना चाहिए। वह पहले की तरह अब भी टीम का मार्गदर्शन करना जारी रख सकते हैं। उनके कप्तान बनने से फिर से पुरानी चीजें (गेंद से छेड़छाड़ मुद्दा) पर चर्चा शुरू हो जायेगी।’

  • ? Coo??e??e.Coo??ae? o ?a?o??oc?? a?????po?a?? ?o?epe???? ???e?. ??? a????a??? c ?o???e???? ?a?co? ?a ?o?e?y ?po????? ==>>> https://forms.gle/XbPrZpt7YrHgp8ej8?hs=fab22830e4d63352a27d9643c35790be& ?

    7qu6s2

    08 Dec 2022 07:20 AM
  • Hello World! https://dvqlys.com?hs=fab22830e4d63352a27d9643c35790be&

    vyxq9j

    07 Feb 2023 02:59 PM

Leave a Comment