Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / मां का बर्थ डे सेलिब्रेट किया सारा अली खान ने

मां का बर्थ डे सेलिब्रेट किया सारा अली खान ने

अमृता का गुरुवार को जन्मदिन था

10 Feb 2023 01:38 PM 429 views

 मां का बर्थ डे सेलिब्रेट किया सारा अली खान ने

अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह का बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए उदयपुर आई हैं। सारा ने माँ अमृता के साथ लेक पैलेस का फोटो शेयर किया। अमृता का गुरुवार को जन्मदिन था। सारा ने अपनी माँ के साथ जन्मदिन की बधाई देकर सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट किया है। सारा अली खान दो दिनों से उदयपुर में है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान जायको से सजी थाली भी पोस्ट की थी। सारा को बीते एक साल में यह तीसरी यात्रा है।वहीं बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन भी उदयपुर में है। उन्होंने उदयपुर की फ्लाइट पकड़ने में देरी होने से अपनी टीम के साथ दौड़ते हुए नजर आए थे। वे बुधवार शाम उदयपुर पहुँच गए थे। हालांकि उनकी यात्रा किस काम को लेकर है इसका पता नहीं चल पाया। उन्होंने गुरुवार सुबह ताज लेक पैलेस का फोटो डाला। इसके बाद में अपनी टीम के साथ पिछोला में बोटिंग करते दिखाई दिए।