Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पाकिस्तान के क्रिकेटर ने लिया संन्यास

पाकिस्तान के क्रिकेटर ने लिया संन्यास

अब संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

08 Feb 2023 12:02 PM 330 views

 पाकिस्तान के  क्रिकेटर ने लिया संन्यास

पवन शर्मा
नई दिल्ली। पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। अकमल का नाम राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है और वो अपना पूरा ध्घ्यान नई भूमिका पर लगाना चाहते हैं। कामरान अकमल ने 2017 तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।
कामरान अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पेशावर जल्मी ने टूर्नामेंट के आठवें सीजन के लिए टीम से बाहर कर दिया। अकमल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी। अकमल ने कहा, ’निश्चित है कि पीसीबी में नई भूमिकाओं के कारण मैं अब क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि आप जब कोचिंग में आ जाओ या फिर राष्ट्रीय चयनकर्ता बनो, तो खेलने पर ध्घ्यान लगा सकते हो।’
 
हालांकि, अकमल ने साथ ही कहा कि वो छोटी लीग में खेलने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह उनकी जिम्मेदारी को देखते हुए निर्भर करेगी। 41 साल के अकमल ने कहा, ’मैं छोटी लीग में खेलूंगा, लेकिन पीसीबी द्वारा मुझे मिली नई जिम्मेदारी के हिसाब से निर्भर करेगा।’
 
कामरान अकमल का करियर
कामरान अकमल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया। अकमल ने 53 टेस्ट में 6 शतक  और 10 अर्धशतकों की मदद से 3236 रन बनाए। उनकी औसत 26.09 की रही। अकमल ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए।
 
बाबर आजम की तारीफ की
इस दौरान कामरान अकमल ने पाकिस्घ्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तारीफ की। अकमल ने कहा, ’बाबर आजम हमारे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और चयनकर्ता व जल्मी के कोच के रूप में मेरा काम उनकी कप्तान व बल्लेबाज के रूप में मदद करना है। हमने इतने सालों में देखा कि उनकी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं हैं।’ ध्यान दिला दें कि पीसीबी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी नई सीनियर और जूनियर पुरुष चयनकर्ता समिति की घोषणा की।
 
हारून राशिद सीनियर समिति और कामरान अकमल जूनियर समिति की अध्यक्षता करेंगे। सीनियर समिति में पूर्व टेस्घ्ट खिलाड़ी कामरान अकमल, यासिर हमीद और मोहम्मद समी को शामिल किया गया है। वहीं जूनियर समिति में तौसीफ अहमद, अर्शद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान को शामिल किया गया है। यह पहला मौका है जब कामरान, यासिर और समी को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में नियुक्त किया गया है।