Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / विराट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

विराट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी

30 Nov -0001 12:00 AM 104 views

विराट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

सुनील शर्मा
बेंगलुरु । भारत और अफगानिस्तान के बीच खेल गया तीसरा टी20 क्रिकेट मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इसमें भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो जमकर छाया रहा। इसमें विराट डांस करते दिखे। मैच में जब पहला सुपर ओवर टाई हो गया तो मैदान पर डीजे ने मोए मोए गाना बजा दिया। इसपर विराट डांस करते हुए दिखे। इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में 10 रन से जीत हासि की। पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 16 रन बना दिये। इससे मैच दूसरे सुपर ओवर में चला गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले खेलते हुए 11 रन बनाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी लेकिन वह एक ही रन पर अपने दोनों विकेट खो बैठे। इससे भारतीय टीम को जीत मिल गयी। इस मैच में हालांकि विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह पहली ही गेंद पर आउट हो गये। विराट अपने टी20 करियर में कुल 5 बार शून्य पर आऊट हुए हैं लेकिन ऐसा पहली बार जब वह गोल्डन डक हुए हैं।