सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर के अधिग्रहण के बाद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने डाटा इंजीनियर्स एक टीम को नौकरी से निकाल दिया है। ये खबर शुक्रवार को सामने आई थी जब ट्विटर मुख्यालय के बाहर 2 लोगों को अपना सामान लेकर वहां से निकलते देखा गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की थी कि वे ट्विटर की डाटा टीम के सदस्य हैं। हालांकि, तब कई जगह ऐसी खबर भी सामने आई कि ये लोग ट्विटर के कर्मचारी नहीं हैं और बस पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि, अब एलन मस्क ने खुद एक न्यूज एजेंसी की खबर को ट्वीट कर इसे सत्यापित कर दिया है। मस्क ने एक खबर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें इन दोनों को बॉक्स में अपना सामान लेकर ट्विटर मुख्यालय के बाहर मीडिया से मुखातिब होते देखा जा सकता है। मस्क ने इस ट्वीट में लिखा है, लिग्मा जॉनसन जानते थे कि ऐसा होने वाला है। बता दें कि ‘लिग्मा’ शब्द का इस्तेमाल अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी देशों में मजाक में बोले गए अपशब्दों के दौरान होता है। दरअसल, इन इंजीनियर्स में से एक का नाम राहुल लिग्मा है जबकि दूसरे का नाम डेनियल जॉनसन है। राहुल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने ट्विटर के साथ 6 साल काम किया और सब अचानक बदल गया। एलन मस्क ने ट्विटर की कमान हाथ में लेते ही भारतवंशी सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाल दिया। पराग को पिछले ही साल ट्विटर का सीईओ बनाया गया था और वे किसी भी फॉर्च्यून 500 कंपनी के सबसे कम उम्र के सीईओ थे। हालांकि, पराग को काफी तगड़ा कॉम्पनसेशन मिलने की उम्मीद है। एक खबर के अनुसार पराग अग्रवाल को 5 करोड़ डॉलर (करीब 412 करोड़ रुपए) का कॉम्पनसेशन मिलेगा। केवल पराग ही नहीं बल्कि अन्य बर्खास्त अधिकारियों में शामिल नेड सीगल (सीएफओ) को 3.7 करोड़ डॉलर और लीगल प्रबंधन विजय गाद्दे को 1.7 करोड़ डॉलर मिलेंगे। दरसअल, पराग अग्रवाल और उनकी तरह अन्य शीर्ष अधिकारी नौकरी जाने की सूरत में एक साल के वेतन के बराबर इक्विटी के हकदार थे। इतना ही नहीं ट्विटर इन लोगों का एक साल का बीमा भी कवर करेगी जिसकी रकम करीब 31000 प्रघ्ति प्रति व्यक्ति डॉलर है।