Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / एयर इंडिया पर 10 लाख जुर्माना

एयर इंडिया पर 10 लाख जुर्माना

हवाई अड्डों पर एयर इंडिया ने (सीएआर) का ठीक से पालन नही किया

23 Nov 2023 12:31 PM 514 views

एयर इंडिया पर 10 लाख जुर्माना

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित मानकों का अनुपालन नहीं करने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु के हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की इकाइयों का निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि एयरलाइन नागर विमानन प्रावधानों (सीएआर) का ठीक से पालन नहीं कर रही है। इस संदर्भ में एयर इंडिया को तीन नवंबर को नियामक की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।