Sat, Apr 27, 2024
image
पिता ने फोड़ा बेटे का भांडा /20 Mar 2024 01:41 PM/    71 views

एल्विश के महंगी कार और दुबई के घर का पिता ने खोला राज

नई दिल्ली। एल्विश यादव के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी विनर सोशल मीडिया पर किंग की इमेज रखते थे, लेकिन अब उनका भांडा फूट गया है। पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव को हाल ही में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। वहीं, बाहर उनके पिता ने बेटे को लेकर कई सच उगले हैं। एल्विश यादव के जेल जाने के साथ ही उनका परिवार बुरी तरह टूट गया है। इन्फ्लुएंसर की मां के रोते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। वहीं, उनका पिता एक इंटरव्यू सुर्खियां बटोर रहा है। एल्विश यादव के पैरेंट्स ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान दोनों ने अपने बेटे को बेकसूर बताया। इंटरव्यू में एल्विश यादव के पिता ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फैंस का दिमाग घूम जाने वाला है। एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर लग्जरी गाड़ियों के साथ नजर आते थे। कभी लंबोर्गिनी तो, कभी बीएमडब्लयू और पोर्शे। इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी फैंस के सामने कई बड़े दावे किए थे।
एल्विश ने अपने एक व्लॉग में कहा था कि दुबई में उनके पास 8 करोड़ का एक 4 बीएचके फ्लैट भी है, जिसमें अनलिमिटेड स्पेस है। वहीं, अब एल्विश यादव के पिता ने बताया कि उनके बेटे के पास न कोई महंगी गाड़ी है, और न ही कोई आलीशान घर है। इस बात को जानकर फैंस हैरान है कि इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव ने अपनी जो जिंदगी दिखाई है, वो सब फेक है।
एल्विश यादव के पिता ने कहा कि उनके पास एक फॉर्च्युनर है, जो किस्तों पर है। एल्विश वीडियो में दिखाने के लिए दोस्तों की गाड़ी ले लेते हैं या नई गाड़ियां हायर कर लेते हैं, जिसे काम होने के बाद वापिस कर देते हैं। फॉलोअर्स समझ रहे हैं कि ये सब उसकी गाड़ियां हैं, उसके पास 50 करोड़ का मकान है। मेरा मकान लोन पर चल रहा है। जमीन के बदले प्लॉट लिया है, जिस पर घर बना रहा हूं।
एल्विश यादव के पिता ने आगे कहा कि गुड़गांव और दिल्ली जैसी जगह पर घर खरीदना मजाक नहीं है। एल्विश बस मजाक में बोल देते हैं कि ये उनका घर है, कई चीजें दिखाने और हवाबाजी के लिए होती हैं। किराए का फ्लैट है जिसमें वीडियो बनाता है। कुछ महीनों के लिए वो सेकंड हैंड गाड़ियों किराए पर ले लेता है। उसे लगता है कि लोगों को नई चीजें देखना पसंद है।

Leave a Comment