सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम चीन में 23 सितंबर से शुरू हो रहे खेलों में पहली बार भाग लेगी। इसके लिए हाल ही में सॉफ्टबॉल संघ (एसबीएआई) ने 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। एसबीएआई ने कहा कि टीम के साथ ही एक स्टैंडबाय और तीन रिजर्व खिलाड़ियों का चयन संभावित खिलाड़ियों की सूची में से ट्रायल के बाद किया गया है। इससे पहले दिल्ली में दो सप्ताह का कोचिंग व ट्रायल शिविर लगाया गया था। भारतीय महिला टीम की एशियाई चौम्पियनशिप में लगातार भागीदारी के कारण सॉफ्टबॉल एशिया ने उसे वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया है। वहीं फरवरी में सॉफ्टबॉल एशिया की कार्यकारी समिति ने भी उसके भाग लेने को अपनी मंजूरी दे दी थी। एसबीएआई अध्यक्ष नीतल नारंग ने कहा, ‘एशियाई खेलों में भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के भाग लेने से हमारे खिलाड़ियों को उपमहाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपने को साबित करने का अच्छा अवसर मिलेगा। इसके साथ ही इससे खेल की लोकप्रियता और बढ़ेगी।