Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / एकदिवसीय विश्व कप मैच ढाका और चटगांव में एक मार्च से शुरू होंगे

एकदिवसीय विश्व कप मैच ढाका और चटगांव में एक मार्च से शुरू होंगे

बांग्लादेश ने गेंदबाजी कोच डोनाल्ड का अनुबंध बढ़ाया

04 Feb 2023 11:32 AM 290 views

 एकदिवसीय विश्व कप मैच ढाका और चटगांव में एक मार्च से शुरू होंगे

ढाका । दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड इस साल के अंत तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे। इसका कारण यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाजी कोच डोनाल्ड का अनुबंध भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक के लिये बढ़ा दिया गया है। बीसीबी के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा ‘डोनाल्ड का अनुबंध एकदिवसीय विश्वकप 2023 तक बढ़ाया गया है। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कोचिंग स्टाफ के 22 फरवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं जिससे टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज की तैयारी शुरू कर सकेगी। इंग्लैंड के इस दौरें में बांग्लादेश को घरेलू धरती पर तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलने हैं। ये मैच ढाका और चटगांव में एक मार्च से शुरू होंगे। 
बीसीबी के नये मुख्य कोच श्रीलंका के चंडिका हाथुरूसिंघा के दिशा निर्देशन में 23 फरवरी को इंग्लैंड श्रृंखला के लिए शिविर शुरू करने की उम्मीद जतायी गयी है।  हाथुरूसिंघा के 20 फरवरी तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है। बांग्लादेश टीम इंग्लैंड में आयरलैंड के साथ सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मई में होने वाली अपनी अंतिम सुपर लीग सीरीज में आयरलैंड को इंग्लैंड में बांग्लादेश की मेजबानी करने की उम्मीद है।