मुंबई । शाहरुख पठान के बाद फिर से अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए स्क्रीन पर लौट रहे हैं। हाल ही एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान का प्रीव्यू सामने आया था, जिसमें शाहरुख के अलग-अलग रूप ने लोगों को अचंभित कर दिया था। टीजर में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और और दीपिका पादुकोण भी नजर आए। बता दें कि इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म पठान से शाह रुख खान ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। इस फिल्म के साथ ही शाहरुख ने इस साल का बॉक्स ऑफिस पर अब तक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था। उनकी फिल्म पठान ने दुनियाभर में 1000 करोड़ और इंडिया में 500 करोड़ की टोटल कमाई की थी। हाल ही में शाहरुख से एक फैन ने पूछा पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ फोड़ की, अब आप जवान लेकर आ रहे हो, तब आपको इस फिल्म से क्या-क्या उम्मीदें है? इस सवाल का जवाब देकर शाह रुख ने लिखा, एक ही उम्मीद होती है हमेशा। आप सबको एंटरटेन कर सकूँ बस! उम्मीद है जवान आपको अच्छी लगेगी। शाह रुख ने इस सवाल-जवाब में फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा, आपके लिए सिनेमा की परिभाषा क्या है? इस सवाल का जवाब देकर शाहरुख ने कहा, एक लार्ज ऑडियंस को एंटरटेन करने का और साथ ही लोगों में अच्छाई के लिए बदलाव लाने का।