Sun, Apr 28, 2024
image
कंपनी का इस साल रेवेन्यू भी 13.4 फीसदी बढ़ कर 210 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा /17 Jan 2024 05:38 PM/    37 views

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का सोमवार को आ रहा है आईपीओ

मुंबई । शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिलने आने वाल है। एग्रीकल्चर इनपुट बनाने वाली कंपनी नोवा एग्रीटेक अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (आईपीओ) अगले सप्ताह ला रही है। इसका आईपीओ 22 जनवरी 2024 को खुलेगा। इसमें निवेशक 24 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं।
दरअसल तेलगांना की नोवा एग्रीटेक यह आईपीओ 144 करोड़ रुपये का है। इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के तहत 112 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एक शेयरधारक नुतलापति वेंकटसुब्बाराव द्वारा 77.58 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। उनके पास कंपनी की 11.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यदि प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर मूल्य होता है, तब कंपनी को इसके जरिये 143.81 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। 
कंपनी ने अपने आईपीओ का आधा हिस्सा क्लालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है। नॉन इंस्टीच्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा सुरक्षित किया गया है। आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशक के लिए सुरक्षित रखा गया है। यदि सबकुछ योजनानुसार चला तब आगामी 30 जनवरी को इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में हो जाएगी।
नोवा एग्रीटेक की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है। साल 2022-23 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा कसोलिडेटेड बेसिसल पर करीब 50 प्रतिशत बढ़कर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था। कंपनी का इस साल रेवेन्यू भी 13.4 फीसदी बढ़ कर 210 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था। इस साल कंपनी का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 39.3 फीसदी बढ़कर 38.7 करोड़ रुपये हो गया था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान कंपनी ने कंसोलिडेटेड बेसिस पर 103 करोड़ रुपये का रेवेन्य और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रोफिट अर्जित किया है।
 

Leave a Comment