Sat, Apr 27, 2024
image
वॉटर टॉक्सिसिटी होने के चांस /07 Aug 2023 11:10 AM/    145 views

ज्यादा पानी पीना भी मौत के करीब ले जा सकता है

वॉशिंगटन । कहा जाता है कि जल ही जीवन है, लेकिन अमेरिका में एक महिला की मौत ज्यादा पानी पीने के कारण हो गई। दरअसल उसे गर्मी के दौरान भयंकर प्यास लगी और लगातार चार बोतल पानी पी लिया और वॉटर टॉक्सिसिटी के चलते जान गंवानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार 35 साल की महिला एशले समर्स चार जुलाई के वीकेंड के दौरान अपने परिवार के साथ छुट्टी पर थीं। चिलचिलाती गर्मी के बीच उन्हें डिहाइड्रेशन महसूस हुआ। लिहाजा अपनी प्यास बुझाने के लिए उन्होंने पानी पिया जब उन्हें अस्पताल जाना पड़ गया। जो टॉक्सिसिटी के चलते अंततः उनकी मौत का कारण बन गया। एशले ने बेहद कम समय में चार बोतल पानी पी लिया जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। एशले के बड़े भाई डेवोन मिलर ने अपना दुखद अनुभव साझा करते हुए कहा कि लोगों ने बताया कि उसने 20 मिनट में चार बोतल पानी पी लिया। एक औसत पानी की बोतल करीब आधा लीटर की होती है। इसका मतलब है कि वह 20 मिनट में करीब 2 लीटर पानी पी गई यानी करीब आधा गैलन। उन्होंने बताया कि जब उनकी बहन घर पहुंची तो वह गैरेज में बेहोश हो गई और फिर कभी होश में नहीं आई। मेरी बहन होली ने मुझे फोन किया और वह बहुत घबराई हुई थी।
भाई मिलर ने बताया कि उसने मुझसे कहा कि एशले अस्पताल में है। उसके मस्तिष्क में सूजन है। डॉक्टरों को नहीं पता इसका क्या कारण है, उन्हें नहीं पता इसे कैसे कम किया जा सकता है और यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा रहा है। डॉक्टरों ने एशले के परिवार को बताया कि उसकी मौत हाइपोनेट्रेमिया से हुई जिसे वॉटर टॉक्सिसिटी भी कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, यह तब होता है जब खून में सोडियम की मात्रा असामान्य रूप से कम हो जाती है। चिकित्सकों के मुताबिक वॉटर टॉक्सिसिटी घातक हो सकती है। यह तब होती है जब कम समय में बहुत अधिक पानी पिया जाता है या अंदरूनी स्वास्थ्य स्थितियों के कारण किडनी में बहुत अधिक पानी जमा हो जाता है। 
 

Leave a Comment