Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / भारत में कोरोना वायरस के 699 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस के 699 नए मामले सामने आए

देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना

21 Mar 2023 11:55 AM 465 views

भारत में कोरोना वायरस के 699 नए मामले सामने आए

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को दिए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 699 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,559 हो गई। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 699 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 6,559 हो गया है वहीं, दैनिक सकारात्मकता 0.71 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.91 प्रतिशत आंकी गई थी।मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोविड का पता लगाने के लिए कुल 92.04 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 97,866 किए गए हैं।बता दें कि बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,59,617 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।