Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / युवराज का नाम लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब

युवराज का नाम लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब

केविन पीटरसन बयान पर जहीर खान ने दिया करारा जवाब

07 Feb 2024 09:52 PM 111 views

युवराज का नाम लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब

पवन शर्मा
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जहीर खान के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे को जमकर तंज कसा, लेकिन जहीन खान का तंज काफी वायरल हो गया। केविन पीटरसन  ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक ऐसी प्रतिक्रिया दी थी, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स के निशाने आना पड़ा। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते है पूरा माजरा। दरअसल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन  और भारत के जहीर खान के बीच कमेंट्री करते वक्त जुबानी जंग हुई। पीटरसन ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि आप जानते हैं कि मेरी जेब में और कौन है? महान महेंद्र सिंह धोनी। वह मेरी जेब में कामरान अकमल के बगल में हैं। इस पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बिना किसी देरी के जवाब दिया। जहीर खान ने कहा कि आप जानते हैं कि मैं हाल में युवराज सिंह से मिला था और केविन पीटरसन उनकी जेब में है। इस पर पीटरसन हंसने लगे और कहने लगे कि मुझे पता था आप ऐसा कहने वाले हैं। पीटरसन ने हंसते हुए कहा कि युवराज ने उन्होें कई बार अपने जाल में फंसाया है। इस पर जहीर ने कहा कि मुझे याद है कि पीटरसन ने युवी को एक खास नाम भी दिया था।