Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / असम में बंगाली दैनिक का पूर्व संपादक गिरफ्तार

असम में बंगाली दैनिक का पूर्व संपादक गिरफ्तार

कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीे

26 Aug 2023 11:43 AM 208 views

असम में बंगाली दैनिक का पूर्व संपादक गिरफ्तार

महात्मा गांधी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
सोनिया शर्मा
हैलाकांडी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बराक घाटी में एक प्रमुख बंगाली दैनिक के पूर्व संपादक अतीन दास को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उप-निरीक्षक फारुक हुसैन ने अतिन दास के खिलाफ कांग्रेस नेता समसुद्दीन बारलास्कर ने हैलाकांडी सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी प्राथमिकी के आधार पर शुक्रवार को अतिन को कछार जिले के सिलचर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
पूर्व संपादक ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कथित तौर पर आजादी में महात्मा गांधी के योगदान पर सवाल उठाया था और उन पर आबादी के एक वर्ग को खुश करने का आरोप लगाया था।
मामले के जांच अधिकारी फारुक हुसैन ने कहा, ष्अतिन के खिलाफ हैलाकांडी सदर पुलिस स्टेशन में 18 अगस्त को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके आधार पर, उन्हें उनके सिलचर आवास से गिरफ्तार किया गया था।ष् उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।