Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / करण और तेजस्वी का प्यार चढा परवान

करण और तेजस्वी का प्यार चढा परवान

दोनों अक्सर आ जाते हैं साथ में नजर

22 Sep 2022 05:10 AM 878 views

करण और तेजस्वी का प्यार चढा परवान

मुंबई  । एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का ‘बिग बॉस’ से शुरू हुआ प्यार आज पूरी तरह परवान चढ़ चुका है। अक्सर दोनों साथ नजर आ जाते हैं। दोनों के प्यार के बारे में तेजस्वी का कहना है कि जब से करण उनकी जिंदगी में आए हैं, वे पूरी तरह से बदल गई हैं। उनके अनुसार, ना सिर्फ निजी जीवन में बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी करण के कारण काफी बदलाव आया है।
हाल ही एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश का कहना था कि मुझसे ज्यादा लोग करण को पसंद करते हैं।कई बार फैंस आकर करण से बात करते हैं और मैं वहीं खड़ी होती हूं लेकिन वे मुझे नहीं पहचान पाते। फैंस करण से कहते हैं कि वे उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखते थे, तब मैं हंसते हुए कहती हूं कि मैंने तो ‘बिग बॉस’ जीता था, क्या आप मुझे नहीं पहचानते? करण कभी क्रेडिट नहीं लेते और मुझे हमेशा आगे करते हैं।लोग करण और मुझे साथ देखना चाहते हैं.तेजस्वी प्रकाश के अनुसार, करण जब से उनकी जिंदगी में शामिल हुए हैं, उनमें काफी बदलाव आ गया है।उनका कहना है कि ना सिर्फ एक व्यक्ति के तौर पर बल्कि कलाकार के तौर पर भी करण की वजह से काफी कुछ बदल गया है।चीजों को देखने और समझने का नजरिया बदल गया है।करण हमेशा मुझे नई चीजें ट्राय करने के लिए उकसाते हैं।उनका कहना है कि मैं अभी यंग हूं और मुझे नए चैलेंज लेने चाहिए। यही कारण है कि आजकल मैं नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हूं।करण मुझे कुछ ना कुछ सिखाते रहते हैं।तेजस्वी और करण कब विवाह बंधन में बंधेगे यह सभी के मन में सवाल है।इस पर तेजस्वी का कहना है कि जिस तहर बाकी सभी बातें करण हैंडल करते हैं, इस बारे में भी वे ही बताएंगे। मैं नहीं चाहती कि लोग हमें सिर्फ एक कपल के तौर पर देखें।हम दोनों की एक अलग पहचान भी है। हम दोनों ही फिलहाल अपने अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।ऐसे में अभी इस बार में कुछ भी नहीं कह सकती।