Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / शुभमन एकदिवसीय में पारी की शुरुआत के लिए सबसे बेहतर : आकाश चोपड़ा

शुभमन एकदिवसीय में पारी की शुरुआत के लिए सबसे बेहतर : आकाश चोपड़ा

शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दबाव के बीच ही दोहरा शतक लगाया

20 Jan 2023 01:27 PM 579 views

 शुभमन एकदिवसीय में पारी की शुरुआत के लिए सबसे बेहतर  : आकाश चोपड़ा

राहुल शर्मा
मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके रुप में टीम को आगामी एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट के लिए सलामी बल्लेबाज मिल गया है। आकाश ने कहा कि शुभमन के इस प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज को लेकर चल रही बहस जरुर रुक जाएगी। चोपड़ा ने कहा शुभमन ने जिस प्रकार न्यूजीलैंड के खिलाफ दबाव के बीच ही दोहरा शतक लगाया है। उससे उनके खेल का अंदाजा होता है। शुभमन ने यह संशय समाप्त कर दिया है कि किसे पारी की शुरुआत करनी चाहिये। ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद उन्हें भी सलामी बल्लेबाज का दावेदार माना जा रहा था। वहीं शिखर धवन को लेकर भी अटकलें थी जो अब समाप्त हो जाएंगी। वहीं कई बार यह भी महसूस किया गया कि लोकेश राहुल को पारी की शुरुआत करनी चाहिये पर अब तय हो गय है कि गिल को पारी शुरु करनी चाहिये। 
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि 50 ओवर का प्रारूप शुभमन के लिए सबसे अच्छा है उन्होंने कहा कि जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं तो शांति से करते हैं। चोपड़ा ने कहा  न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा शुरू में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और शुभमन गिल उनके लिए दूसरी भूमिका निभा रहे थे पर रोहित विराट कोहली और ईशान किशन आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल दूसरे छोर पर आक्रमण करते रहे। यह प्रारूप उनके लिए सबसे बेहतर साबित हुआ है। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो अच्छे रन बनाते हैं। इसी कारण पिछले एक साल में वह एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।