Sat, Apr 26, 2025

Home/ शिक्षा / इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवारों के पास अच्छा अवसर

इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवारों के पास अच्छा अवसर

यूपीएसससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए 26 सितंबर तक करें आवेदन

15 Sep 2023 12:49 PM 1465 views

इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवारों के पास अच्छा अवसर

तकनीकी स्नातकों के पास शीर्ष स्तर पर सरकारी सेवा में जाने का अच्छा अवसर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 167 पदों के लिए यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन जारी किये हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इसमें परीक्षा देने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी उम्मीदवार 26 सितंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।  
यूपीएससी की ये परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। इसमें उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसमें अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखें। 
 
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार  को आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष और 30 वर्ष से कम होनी चाहिये। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद का नहीं होना चाहिये। 
 
इस प्रकार करें आवेदन 
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएसएसी डॉट जीवोवी डॉट इन पर जाएं।
 
होम पेज पर, वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
यहां नया पंजीकरण चुनें और अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और बहुत कुछ दर्ज करें
रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके अपने खाते तक पहुंचें।
 
रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रदान की गई जानकारी की फिर जांच करें
वह परीक्षा चुनें जिसे आप देना चाहते हैं, जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।